जबलपुर रांझी में हुए गैंगरेप के मामले से अभी उभरा ही नहीं था कि
मंगलवार को गैंगरेप के एक और मामले ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी वारदात गोरखपुर
इलाके में हुई जहां चार बदमाशों ने एक युवती का दिनदहाड़े अपहरण किया और एंबुलेंस
में उसे हवस का शिकार बनाया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश
कर रही है।
पुलिस ने बताया कि शास्त्री ब्रिज स्थित एक निजी
कॉलेज में पढ़ने वाली 18 वर्षीय
छात्रा रोजाना की तरह 30 जनवरी
को भी कॉलेज गई थी वहां उसे पिंटू सेन का फोन आया पिंटू ने उसे धमकाया और मिलने के
लिए ब्लूम चौक पर बुलाया छात्रा वहां पहुंची तो पिंटू डरा-धमकाकर उसे अपनी बाइक
में बैठाया और तीन पत्ती ले गया तीन पत्ती पर पिंटू के तीन दोस्त पहले से एक
एंबुलेंस लेकर खड़े थे सभी ने छात्रा को जबरन एंबुलेंस में बैठाया और रांची बस
स्टैंड की ओर ले गए जहां आरोपी होने छात्रा से दुष्कर्म किया वारदात को अंजाम देने
के बाद आरोपियों ने छात्रा को उसके कॉलेज के ही पास छोड़ दिया।
जैसे तैसे छात्रा घर पहुंची डरी-सहमी छात्रा ने
वारदात के 6 दिन
बाद जब परिजनों को घटना बताई तो परिजन भी सकते में आ गए तत्काल सभी गोरखपुर थाने
पहुंचे जहां पुलिस ने चारों आरोपियों पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया।
बाइट - संजय उइके - एडिशनल
SP गोरखपुर
जबलपुर
Tags
Madhya Pradesh