जबलपुर के गोरखपुर थाने में 4 युवकों के खिलाफ दर्ज किए गए सामूहिक
दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है, गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़ित
युवती द्वारा बार बार बयान बदले जा रहे है जिसके चलते पुलिस ने जंहा आज पीड़िता के
दोबारा बयान दर्ज किए.
वंही मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी
पुलिस की टीम छानबीन के लिए पीड़ित युवती के कॉलेज भी पहुँची और कॉलेज में भी
छानबीन की, वंही
पीड़ित युवती ने जिन संदेहियों के नाम पुलिस को बताए थे उन्हें भी बुलाकर पुलिस
द्वारा पूछताछ की गई है।
गोरखपुर संभाग की नगर पुलिस अधीक्षक
अंजुलता पटले का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद नज़र आ रहा है जिसके
चलते पुलिस सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है,
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व रामपुर इलाके की रहने
वाली एक कॉलेज छात्रा ने 4 युवकों
के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगाकर गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर विवेचना शुरू
की थी।
बाइट - अंजुलता पटले - सी एस पी गोरखपुर जबलपुर
वाजिद खान न्यूज़ विज़न जबलपुर
#FalseGangRapeCase,
Tags
Madhya Pradesh