जब दो कलाकारों ने पैडमैन में सैनिटरी नैपकीन पकड़ने से कर दिया था मना

Padman Akshay Kumar
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. पद्मावत की रिलीज के चलते 25 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमियो रोल है. आइए आपको बता रहे हैं फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.
'पैडमैन' बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जो मेन्सटूरेशन हाइजिन के प्रति जागरुक करती है. सैनिटरी पैड्स और वूमेन हाईजीन पर आज तक हॉलीवुड में भी कोई फिल्म नहीं बनी है.
अक्षय की यह फिल्म अरुणाचलम मुरगननाथम की जिंदगी पर बेस्ड है. अरुणाचलम कोयमंबटूर के निवासी हैं. उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन इजाद की थी.
फिल्म के लिए अरुणाचलम को राजी करने में ट्विंकल को 9 महीने का वक्त लग गया था.
ट्विंकल खन्ना ने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरुणाचलम की कहानी बताई गई है. यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की पहली फिल्म है.
अक्षय ने फिल्म की शूटिंग 37 दिनों में ही खत्म की थी. इसकी शूटिंग इंदौर, दिल्ली और बनारस में हुई है.
फिल्म की शूटिंग के दौरान दो स्थानीय कलाकार शूटिंग छोड़कर भाग गए. अक्षय के मुताबिक, उन्होंने एक सीन में सैनिटरी नैपकीन को हाथ से पकड़ने को पाप कहा और भाग गए.
फिल्म का बजट 35-40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
पैसों की तंगी के चलते अक्षय कुमार को पडैमैन जैसी फिल्म बनाने में इतना समय लगा.

#PadmanAkshayKumar,
Previous Post Next Post