विक्टोरिया
हास्पिटल में हंगामा जबलपुर
आज दोपहर
1 बजे
के लगभग सिविल
सर्जन कार्यालय
में डॉक्टरो
ने आक्रोश जताया दिनॉक 7/2/2018 को
रात्रि
8 बजे
आकस्मिक चिकित्सा मे
डॉ रचना
शुक्ला कार्यरत्
थी.
कुछ लोग
बच्चे को
लेकर
उपचार के लिए आये
डॉ.
द्वारा
आवश्यक उपचार करने के बाद बच्चे के परिजनो को
बच्चा वार्ड मे
शिशु
रोग
विशेषज्ञ को
दिखाने
की सलाह दी
इस बात
को लेकर परिजनो
ने महिला
डॉ. से गाली गलौच शुरू कर दिया.
आकस्मिक चिकित्सा मे
आये दिन
ऐसा
होता रहता है महिला डॉ. चिकित्सा असुरक्षा मे
होती है
दिन
रात
महिला डॉ.
अपनी
सेवाये
प्रदान करती है
इस तरह की
घटनाओं से
कार्य
प्रभावित होता है.
इस संबंध में
कई बार
शिकायत
दें चुकी है
लेकिन कोई
कदम नही उठाया गया
आज सभी
नराज डॉ. ने
कार्य
न करने के लिए
असक्षम है
जिसे
लेकर
आज दोपहर
12 बजे से
डॉ.
ने हंगामा
किया.
बाइट – रचना शुक्ल – डॉक्टर विक्टोरिया हॉस्पिटल
जबलपुर
कैमरामैन मो अतहर के साथ डॉ. सिराज़ खान की रिपोर्ट
#VictoriaHospitalJabalpur,
Tags
Madhya Pradesh