खैर स्थिति सोफा नहर पुल काफी सँकरा होने से उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री का काफिला नहर पुल पर फंसने से लगा भीषण जाम


खैर स्थिति सोफा नहर पुल  काफी सँकरा होने से उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री का काफिला नहर पुल पर फंसने से लगा भीषण जाम 

खैर(अलीगढ़)-उप्र-तहसील खैर की सोफा नहर पुल फाफी सँकरा होने से उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की गाड़ियों का काफिला उस समय नहर पुल पर फंस गया जब वह अलीगढ़ से खैर होते हुये दिल्ली जा रहे थे जिस कारण वहां भीषण जाम लग गया और गाड़ियों की कतार लग गई जिससे अपने गंतव्य स्थान को जा रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इसकी जानकारी जब स्थानीय पुलिस को हुई तो कोतवाली प्रभारी ने अबिलम्ब सोफा चौकी इंचार्ज जसपाल सिंह राणा  को दी बिना बिलम्ब किये सोफा चौकी इंचार्ज जसपाल सिंह राणा व इस इस आई  लाखन सिंह , यशवीर सिंह व रामसिंह आदि पुलिस कर्मियों को लेकर नहर पुल पर पहुँच गये और भारी मशक्कत के बाद मंत्रियों की गाड़ियों को नहर पुल से निकलवाया  और यातायात व्यवस्था सुचारू कराई विदित हो कि सोफा  नहर पुल काफी सँकरा बना हुआ है जिस कारण आये दिन वहां भीषण जाम लग जाता है इसकी जानकारी कई मर्तबा प्रदेश सरकार से की जा चुकी है  लेकिन अभी तक कोई भी प्रभारी कदम नहीं उठाया सूत्रों से  जानकारी प्राप्त हुई है कि  पुल को पुनः उस समय बनबाने के आसार नजर आ रहे है जब अलीगढ़-पलवल मार्ग को फॉर लाइन बनवाया जाएगा इसके लिए सभी प्रकिया भी पूर्ण करने की जानकारी मिली है/-


रिपोर्ट-रामखिलाड़ी शर्मा-(ब्यूरो चीफ)-खैर-अलीगढ़-उप्र-मोबाइल
Previous Post Next Post