जबलपुर नगर निगम की कांजी हाउस व्यवस्था एक बार फिर
से विवादों में है जिसमे चल रही धांधली को लेकर आमजनों ने निगम कार्यालय का घेराव
किया और गौ -माता के साथ हो रही बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन किया।आपको बता दे कि
निगम प्रशासन द्वारा केटल वैन चलाई जाती है जिसके माध्यम से आवारा पशुओं को पकड़कर
कांजी हाउस ले जाया जाता है लेकिन लोगो का आरोप है कि कर्मचारी उपद्रव करने वाले
बैलों को तो पकड़ने की हिम्मत नही करते बल्कि उनकी जगह गौ-माता को निशाना बना कर
उन्हें मारते हुए कांजी हाउस ले जाते है।उन्होंने ये भी आरोप लगाए है कि यदि मालिक
एक हफ्ते तक पशु का न ले जा पाए तो पशु की हालत मरने योग्य हो जाती है। निगम पहुचे
प्रदर्शन कारियो ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ये अत्याचार बैंड न किया गया तो
वे उग्र आंदोलन
करेंगे।
बाइट--संदीप
चढ़ार प्रदर्शनकारी
Tags
Madhya Pradesh