लोकायुक्त ने Trap किया खाद
आपूर्ति अधिकारी नरसिंहपुर मध्य प्रदेश
आज दिनांक 5-2-2018 को लोकायुक्त जबलपुर की
टीम के द्वारा शिकायतकर्ता
प्रशांत शर्मा जो निवासी गाडरवारा के हैं, उनकी शिकायत पर नरसिंहपुर में पदस्थ खाद्य आपूर्ति अधिकारी कार्यालय कलेक्टर अंतर्गत
वीरेंद्र प्रसाद शर्मा, जिसने शिकायतकर्ता से
एजेंसी समाप्ति प्रकरण के निराकरण के एवज में रु 25000 की मांग की थी,
इस परिप्रेक्ष में
शिकायतकर्ता द्वारा SP लोकायुक्त को शिकायत प्रस्तुत की गई,
जिस पर लोकायुक्त SP द्वारा आचरण से भ्रष्ट
अधिकारियों पर सक्रियता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु DSP श्री दिलीप, निरीक्षक श्री स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू तिर्की, आरक्षक भूपेंद्र सिंह, दिनेश दुबे एवं अजीत सिंह
की टीम गठित की, कार्यालय कलेक्टर जिला
नरसिंहपुर के खाद्य आपूर्ति कार्यालय में दबिश दी, जहां पर शिकायतकर्ता से प्रकरण समाप्ति हेतु रु 15000 प्राप्त करते हुए रंगे हाथों पकड़ने पर "वीरेंद्र प्रसाद शर्मा" "खाद्य आपूर्ति
अधिकारी" पर भ्रष्टाचार प्रतिषेद अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की,
भ्रष्टाचारियों पर लगाम
लगाने के लिए SP लोकायुक्त के द्वारा
विशेष मुहिम चलाई गई है, जिसके तहत भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में कामयाबी प्राप्त
हो रही है, लोक सेवकों के द्वारा अपने कार्यालय स्तर पर प्राप्त अधिकारों के
दुरुपयोग में तथा रिश्वतखोरी करने वालो पर खासा प्रभाव पड़ा है, इस तरह की सक्रीय
कार्यवाहीयां प्रशासन में पदस्त भ्रष्ट लोक सेवको को प्रथक करने में कारगार साबित
हो रही है,
#lokayukttrappublicservant,
Tags
Madhya Pradesh