10 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित प्रकरण पर आपसी राजीनामा कराया जा कर प्रकरण का निराकरण किया

Santosh Kol National Lok Adalat

वर्ष 2018 की पहली लोक अदालत अवसर पर जबलपुर के न्यायाधीश श्री संतोष कॉल द्वारा 10 वर्ष से अधिक अवधि के  लंबित प्रकरण पर आपसी राजीनामा कराया जा कर प्रकरण का निराकरण किया , अपने आप में इस वर्ष की पहली लोक अदालत में अत्यधिक लंबी अवधि में यह प्रकरण अपने आप में एक अनसुलझी पहेली था,  दो पक्षों के बीच और दो परिवारों के मध्य लंबे समय से चल रहे विवाद को आज लोक अदालत के अवसर पर इस  प्रकरण  को माननीय न्यायाधीश श्री संतोष कोल  के मार्गदर्शन में राजीनामा कर निराकृत किया गया, जिस में मुख्य रुप से न्यायाधीश श्री संतोष  कोल की  भूमिका अहम रही.

#NationalLokAdalat, #NewsVisionIndia,
Previous Post Next Post