लखनऊ:
राज्यसभा चुनाव के नातिज़े आए तो भाजपा में ख़ुशी की लहर. चुनाव में भाजपा ने नौ
सीटें जीत ली है। सपा की जया बच्चन भी प्रथम वरीयता में ही चुनाव जीत गईं। आठ
सीटें उसे प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में ही हासिल हो गईं जबकि नौवीं सीट पर
दूसरी वरीयता के मतों की गणना के बाद जीत हासिल हुई। चुनाव परिणाम आते ही भाजपा
कार्यालय पर जश्न शुरू हो गया। प्रथम वरीयता के वोटों से जीतने वालों में केंद्रीय
वित्त मंत्री अरुण जेटली, अशोक वाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, जीवीएल
नरसिम्हा राव व हरनाथ सिंह यादव हैं।
राज्यसभा
की 10 सीटों के परिणाम घोषित
बीजेपी
ने 9 सीट और सपा ने एक सीट जीती
बीजेपी
के अरुण जेटली चुनाव जीते
वित्त
मंत्री अरुण जेटली चुनाव जीते
अरुण
जेटली राज्यसभा सदस्य निर्वाचित
बीजेपी
प्रत्याशी अनिल जैन विजयी
बीजेपी
प्रत्याशी नरसिम्हा भी चुनाव जीते
बीजेपी
की कांता कर्दम राज्यसभा सदस्य निर्वाचित
बीजेपी
के अशोक बाजपेयी चुनाव जीते
बीजेपी
के सकलदीप राजभर चुनाव जीते
बीजेपी
के विजयपाल सिंह तोमर चुनाव जीते
बीजेपी
के हरनाथ सिंह यादव चुनाव जीते
बीजेपी
के अनिल अग्रवाल भी चुनाव जीते
सपा की
जया बच्चन राज्यसभा सदस्य बनीं
बीएसपी
के भीमराव अम्बेडकर चुनाव हारे
सपा-बसपा की चुनाव आयोग में आपत्ति
Also Read:
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311