उमरिया कोतवाली पुलिस का अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाई

Illegal Mining Vehicle Seized Umariya
उमरिया। उमरिया कोतवाली पुलिस ने आज अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाई करते हुये एक ही दिन में 19 वाहनों पर छापामार कार्यवाई करते हुए जप्त कर कोतवाली में खड़े कराये,19 वाहनों में 13 ट्रैक्टर एवम 6 डम्फर बताये जा रहे हैं जोअवैध रेत एवम पत्थर का अवैध परिवहन कर रहे थे.

गौरतलब है कि ये सभी वाहन रसूख़ दार एवं सफेदपोश लोगो के होने की जानकारी मिल रही हैं कोतवाली  पुलिस की यह कार्यवाई निश्चित ही एक बड़ी कार्यवाई के रूप में देखी जा रही है,सोचनीय विषय यह है कि मुख्यालय के आसपास के इलाके पर ही कार्यवाई की गई है लेकिन खनिज विभाग को यह अवैध परिवहन नजर नही आता खनिज विभाग हमेशा स्टॉप की कमी बताकर इतिश्री कर लेता है.

नगर निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध उत्खनन के खिलाफ अभी तक  75 कार्यवाई की गई हैं और यह अभियान निरन्तर चलाया जाएगा।

कोतवाली पुलिस ने अवैध उत्खनन के खिलाफ की कार्यवाई, 13 ट्रेक्टर 6 डम्फर जप्त

नीरज यादव न्यूज़ विज़न उमरिया

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ
Kelly’s Restaurant की ग्राहकों से अवैद वसूली, खानें से पहलें सोचें एक बार https://goo.gl/xsEdy9
68 साल से पिंपलोद ग्रामवासियो ने नहीं मनाई होली https://goo.gl/zE3Y9F

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

#IllegalMiningVehicleSeized, #NewsVisionIndia, #HindiNewsUmariyaMPSamachar,
Previous Post Next Post