लालू यादव की हालत में सुधार नहीं, डॉक्टरों ने AIIMS ले जाने की सलाह दी

Lalu Yadav Sick AIIMS
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरेजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें होटवार जेल से शनिवार शाम रिम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच शाम करीब 4.45 बजे रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के कमरा नंबर तीन में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में रिम्स के डॉक्टर का कहना है कि नेफ्रोलॉजिस्ट इलाज यानी किडनी इलाज की सुविधा रिम्स में नही है। इसके बाद अब लालू रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली के एम्स अस्पताल भेजे जाएंगे। रिम्स के एपेक्स बोर्ड ने बड़े अस्पताल भेजे जाने की अनुशंसा की है जिसमें कहा गया है कि लालू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा जाना चाहिए।

रीजनल इंस्टिट्यूय ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची के डायरेक्टर डॉ. आरके श्रीवास्तव ने कहा कि हमने जेल अधीक्षक को बता दिया गया है कि लालू प्रसाद यादव को AIIMS में इलाज देने की जरूरत है। जब तक वह यहां हैं, हमारे यहां डॉक्टर उनकी देखभाल करेंगे।
Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ
Kelly’s Restaurant की ग्राहकों से अवैद वसूली, खानें से पहलें सोचें एक बार https://goo.gl/xsEdy9
68 साल से पिंपलोद ग्रामवासियो ने नहीं मनाई होली https://goo.gl/zE3Y9F

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

#LaluYadavSickAIIMS, #NewsVisionIndia, #HindiNewsBankFraudSamachar,
Previous Post Next Post