महाराष्ट्र विधानसभा में चूहे घोटाले की गूंज, एकनाथ खड्से ने की जांच की मांग


Maharashtra Rat Scam
मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड्से ने सचिवालय में चूहों को मारने का ठेका दिये जाने में घोटाले आरोप लगाया है।

खड्से ने कल सदन में सवाल किया था कि एक सप्ताह में तीन लाख 19 हजार चार सौ चूहे कैसे मारे जा सकते हैं। एक दिन में औसतन 45 हजार चूहे मारे गये। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की।

विधानसभा में बजट मांगों पर चर्चा के दौरान श्री खड्से ने कहा कि बीएमसी ने शहर में छह लाख चूहों को मारने के लिए दो साल का समय लिया था और सचिवालय के अंदर तीन लाख से अधिक चूहों को एक सप्ताह के अंदर मारना संभव है क्या।

चूहों को मारने के लिए ठेका लेने वाली कंपनी ने दावा किया है कि उसने हर दिन 45 हजार 628 चूहों को मारा है अर्थात प्रति मिनट में लगभग 32 चूहे मारे गये।

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ
Kelly’s Restaurant की ग्राहकों से अवैद वसूली, खानें से पहलें सोचें एक बार https://goo.gl/xsEdy9
68 साल से पिंपलोद ग्रामवासियो ने नहीं मनाई होली https://goo.gl/zE3Y9F

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

#MaharashtraRatScam, #NewsVisionIndia, #HindiNewsMaharashtraSamachar,
Previous Post Next Post