मामला
है थाना अंतर्गत खमरिया का जहा पर गत दिवस 15 मार्च 2018 को एक अज्ञात लाश मिली थी, यह
लाश किसकी थी इसकी शिनाख्त पुलिस द्वारा नही की जा सकी, पतासाजी उपरान्त लाश की
पहचान न हो पाने पर पुलिस द्वारा न्यायलय में बायोमेट्रिक जाँच हेतु आवेदन
सम्बंधित न्यायलय में अनुमति हेतु प्रस्तुत किया था जिस पर न्यायालय ने अनुमति प्रदान
की, साथ ही विषय सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए आदेश पारित किया, जिस
पर हठधर्मिता का परिचय देते हुए इस भ्रष्ट लोक सेवक ने न्यायालय के आदेश का तिरस्कार किया , फलस्वरूप न्यायालय ने भ्रष्ट
लोक सेवक के विरुद्ध अवमानना आदेश पारित किया,
एक
तरफ पुलिस प्रयासरत है की जिसकी लाश है उसके परिवार को मिले हो उसका रीती रिवाजो
से अंतिम संस्कार हो सके, दूसरी तरफ ऐसे भ्रष्ट लोक सेवक जिन्होंने शासन की भी छवि
ख़राब करने में कोई कसर शेष नही रखी है, इस तरह के भ्रष्टो पर सक्त कार्यवाही की अपेक्षा विभाग से भी है
#contemptofcourtorderd
Tags
Madhya Pradesh