इलाहाबाद। देश भर में एक के बाद एक
रेप की घटनाओं ने लोगों के परेशान करके रख दिया है। लगातार हो रही रेप की घटनाओं
के कारण सत्ताधारी पार्टी भाजपा लोगों के निशाने पर आ गई है। यूपी के इलाहाबाद में
लोगों ने सरकार का विरोध करने का एक नायाब तरीका खोज निकाला है। इलाहाबाद शहर के
शिवकुटी कॉलोनी के निवासियों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाकर लिखा है कि इस
मोहल्ले में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना मना है क्योंकि यहां औरतें और
बच्चियां रहती हैं
अब ये पोस्टर लोगों के बीच चर्चा
का विषय बने हुए हैं। इलाहाबाद के शिवकुटी मोहल्ले में कई घरों पर पोस्टर चस्पा
है। इन पोस्टरों पर लिखा हुआ "इस मोहल्ले में भाजपा के नेताओं एवं
कार्यकर्ताओं का आना मना है, क्योंकि यहां
महिलाएं और बच्चियां रहती हैं" निवेदक समस्त मोहल्लावासी। गलियों ने लोगों ने
नो एंट्री के बड़े-बड़े बैनर भी टांग रखे हैं।
Also Read:
महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन शारीरिक
संबंध बनाती थी, अब हुई फरार
डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस
ने किया खुलासा
जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को
जन्म देती और चरित्रहीन होती है
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#BJPPersonsEntryNotAllowedInThisVillage, #NewsVisionIndia, #HindiNewsUnnaoRapeCaseSamachar,