मरीज को बनाया नोट छापने की मशीन
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से गई मरीज की जान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सिटी हॉस्पिटल के
घोर लापरवाही के चलते एंजियोग्राफी कराने आए मरीज को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर
लेटा दिया और मरीज के परिजनों से अभद्रता करते हुए इलाज की फाइल और जानकारी देने से मना करते हुए
अस्पताल से भगा दिया आइए जाने क्या है पूरा मामला
मामला जबलपुर स्थित सिटी हॉस्पिटल का है जहां 18 अप्रैल को 67 वर्षीय
सालीचौका निवासी सुरेश विश्वकर्मा को हार्टअटैक की शिकायत होने पर मरीज के परिजनों
ने सिटी हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी कराने ले गए जहां डॉक्टर एस पी चंदेल ने मरीज
को एडमिट कर परिजनों से रुपए रखने के लिए फर्जी इलाज शुरू कर दिया
नीरज विश्वकर्मा (मृतक का भतीजा)
20 अप्रैल
कि शाम को अचानक डॉक्टर चंदेल ने मरीज को वेंटिलेटर पर भेजने की जानकारी दी तथा
कुछ देर बाद मरीज को मृत घोषित कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया और शव लेने
पहुंचे परिजनों ने जब हॉस्पिटल में इलाज का पूर्ण भुगतान कर इलाज के संबंध में
जानकारी तथा ट्रीटमेंट फाइल मांगी तो डॉक्टर चंदेल तिलमिला उठे और मरीज के परिजनों
से अभद्रता करने लगे माहौल बिगड़ता देख परिजनों ने फोन पर पूरे मामले की जानकारी
थाना ओमती
को दी जिस पर एएसआई विनोद पाठक दल बल के साथ सिटी हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों को
ट्रीटमेंट फाइल उपलब्ध कराई लेकिन मृत के परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर यह आरोप
है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा जो ट्रीटमेंट फाइल उपलब्ध कराई गई है उसमें कुछ
दस्तावेज कम है यदि अस्पताल प्रबंधन पूरे दस्तावेज उपलब्ध कराता तो सिटी हॉस्पिटल
का मरीजों के साथ किया जा रहा फर्जीवाड़ा जगजाहिर हो जाता
शव को लेकर परिजन थाने पहुंचे और सिटी अस्पताल
प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज
कराते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने
की गुहार लगाई
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#CityHospitalMisTreatingPatient,
#NewsVisionIndia, #HindiNewsJabalpurMPSamachar,