यह घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की है। जितनी
दिलचस्प उतनी ही दुस्साहसिक भी। इसमें
दरवाजे पर लगी बारात के समय अचानक एक युवक प्रकट हुआ और इसके पहले कि वर अपनी इोने
वाली पत्नी के गले में माला डाल पाता। इस युवक ने ही उसके गले में माला डालकर सबको
हतप्रभ कर दिया।
यह घटना इस प्रकार हुई। बिजनौर के नगीना बाजार में
एक परिवार में लड़की के शादी की खुशियां मनाई जा रही थी लड़की की बारात आई और
वरमाला के लिए दूल्हा.दुल्हन को स्टेज पर लाया गया लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे
देखते ही सब हैरान हो गए
इस शादी में दूल्हा.दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए थे और
आस .पास रिश्तेदारों का जमावड़ा था तभी बाइक सवार एक युवक हीरो की तरह वहां पहुंचा
स्टेज के नजदीक आकर उसने फूलों की माला ;वरमाला दुल्हन की तरफ उछाल दी
माला सीधे दुल्हन के गले में गिरी जब तक आस.पास के लोग कुछ समझ पाते दुल्हन कुर्सी से उठी उसने भी उसी लड़के के गले
में वरमाला डाल दी लेकिन इसके पहले कि वह
नवजवान पृथ्वीराज चैहान की भूमिका में उतर कर अपनी संयुक्ता के अपहरण का प्रयास
करता, लोगों
ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर घुनाई भी की
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का
बीच.बचाव किया लेकिन इस युवक के दुस्साहस का
यह असर जरूर पडा कि वरपक्ष वाले बुरी तरह आशंकित हो गये। लिहाजा इस घटना के
बाद दूल्हे के घर वाले बारात लेकर वापस चले गए
पुलिस के मुताबिक लड़की दलित है और लड़का सवर्ण
बिरादरी का है दोनों साथ में पढ़ते थे और वहीं उन्हें एक.दूसरे से प्यार हो गया
लेकिन दोनों के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#DulhanMarriesAnotherPersonDuringMarriage, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar,
Tags
india