बड़वानी 17 अप्रैल/प्रदेश
में गरीब महिलाओं के बच्चो को कक्षा पहली से लेकर काॅलेज तक की पढ़ाई का पूरा खर्च
राज्य सरकार उठायेगी। चाहे महिला किसी भी जाति या समुदाय की हो, उसके बच्चे की शिक्षा का पूरा जिम्मा अब प्रदेश
सरकार ने उठा लिया है, बस
आवश्यकता है तो इस बात की, कि
महिलाएं अपने बच्चो को पढ़ने के लिए स्कूल भेजे वह चाहे लड़का हो या लड़की। जितनी
आवश्यकता लड़के को पढ़ाने की होती है, उससे
कही ज्यादा आवश्यकता लड़की की पढ़ाई की होती है। लड़का तो एक कुल को तारता है, जबकि लड़की तो दो कुलो को संवारती है।
उक्त बाते प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह
चैहान ने मंगलवार को पलसूद के मण्डी प्रांगण में आयोजित विशाल महिला सम्मेलन के
दौरान उपस्थित महिलाओं से कही।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन
समुदाय एवं महिलाओं से कहा कि प्रदेश की सरकार अकेले कुछ नही कर सकती इसके लिए प्रदेश
की जनता को भी सरकार का साथ देना होगा। मुख्यमंत्री की इस बात पर उपस्थित महिलाओं
ने दोनो हाथ उठाकर प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री का साथ देने की अपनी सहमति भी
दी।
Also Read:
महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन
शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार
डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस
ने किया खुलासा
जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को
जन्म देती और चरित्रहीन होती है
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#EducationExpensesWillBeGivenByMPGovt,
#NewsVisionIndia, #HindiNewsShivrajSinghMPCMSamachar,
Tags
Madhya Pradesh