मध्य प्रदेश के इंदौर में युवती की स्कर्ट खींचे
जाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने मीडिया को निशाने पर
लेते हुए कहा कि कृपया मुद्दे की बजाय मेरा नाम ना उछालें। गौरतलब है कि युवती ने
छेड़छाड़ की शिकायत ट्विटर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी, जिस
पर ऐक्शन में आए सीएम ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया था। सीएम
को ऐक्शन में देख युवती ने भी उनका शुक्रिया अदा किया।
पीड़ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मुझे
सुबह से कई सारे मीडिया ग्रुप्स द्वारा फोन किया जा रहा है। मैं घटना को हाइलाइट
करना चाहती हूं, अपने
नाम को नहीं। कृपया मुझे फोन करना बंद करें। मैं एक आम लड़की हूं और मुझे वैसे ही
रहने दें।'
इससे पहले युवती ने ट्विटर पर अपने पैर में लगी चोट
की तस्वीर डालते हुए लिखा, 'दो
बाइकसवार लड़कों ने मेरी स्कूटी का पीछा किया और स्कर्ट खींचते हुए पूछा कि दिखाओ
इसके नीचे क्या है? मैंने
उन्हें रोकने की कोशिश की और इसी कोशिश में मेरा नियंत्रण खो गया और ये चोटें लगी
हैं।'
ये ट्वीट्स वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह
चौहान ने युवती के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, 'यह एक शर्मनाक हरकत है, इनको
ढूंढकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। इंदौर कलेक्टर और डीजीपी तुरंत इस मामले में
कार्रवाई करें और मुझे इस विषय पर जानकारी दें।'
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी
मिश्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर महिला पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान
(आईपीसी) की धारा 354 (स्त्री
की लज्जा भंग करने की नीयत से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत अज्ञात
आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि चूंकि पीड़ित युवती का कहना है कि
विजय नगर क्षेत्र के एक शॉपिंग मॉल के पास उनसे छेड़छाड़ करने वाले शोहदों को
पकड़ने की कोशिश में वह अपने दोपहिया वाहन से गिरकर घायल हो गई थीं, इसलिए
उनकी मेडिकल जांच भी कराई गई है।
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#GirlMolestationFIRRegisteredTweetIndoreMP, #NewsVisionIndia, #HindiNewsIndoreCMMPSamachar,
Tags
Madhya Pradesh