बॉलीवुड़ से कई लोग इस बलात्कार पर अफ़सोस ज़ाहिर किया
हैं पर करीना कपूर ने कठुआ पर लिख क्या दिया की उनके खिलाफ़ ट्रोलरस ने जंग छेड़ दी.
आज देश में बलात्कार भी मज़हब देखकर जायज़ और नाजायज करार दिए जाते हैं.
जम्मू-कश्मीर के एक गांव में आठ साल की बच्ची के साथ
गैंगरेप की घटना पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. बच्ची
को इंसाफ दिलाने के लिए बॉलीवुड सेलेब ने #JusticeForOurChild
कैम्पेन शुरू किया है. इस कैम्पेन में कई बड़े
सितारे जुड़े.
हाल ही में इस कैम्पेन में करीना कपूर खान शामिल
हुईं. करीना की 'I am Hindustan. I am Ashamed' लिखे
पोस्टर के साथ तस्वीर स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर शेयर की. इस तस्वीर पर
यूजर्स ने करीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने कहा कि करीना को तो मुस्लिम से शादी
करने पर शर्म आनी चाहिए. उसने अपने बच्चे का नाम भी तैमूर रखा है, जो क्रूर शासक रहा है. इस ट्वीट के जवाब में करीना
की को-स्टार स्वरा भास्कर ने जमकर क्लास लगाई. उन्होंने लिखा कि अपने होने पर
तुम्हें शर्म आनी चाहिए. ईश्वर ने तुम्हें दिमाग दिया है, जिसमें तुम नफरत भरकर रखते हो.
Also Read:
महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन
शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार
डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस
ने किया खुलासा
जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को
जन्म देती और चरित्रहीन होती है
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#KareenaKapoorCondemnsKathuaRape, #NewsVisionIndia, #HindiNewsBollywoodBJPTrolersSamachar,