‘गुड़िया
पर तंबाकू थूका तो उसने मुझे गाली दी’
गत 4 जुलाई 2017
को कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गई थी. इसके बाद 6
जुलाई को कोटखाई के जंगल में बिना कपड़ों के पीड़िता की लाश मिली थी.
हिमाचल प्रदेश के शिमला के बहुचर्चित गैंगरेप और
मर्डर केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सीबीआई पूछताछ में आरोपी ने बताया
कि घटना के दौरान वह नशे में धुत्त था. उसने गुड़िया पर तंबाकू थूका और इस घिनौनी
हरकत पर गुड़िया ने उसे गाली दी.
आरोपी ने बताया कि इसके बाद उसने गुड़िया का मुंह
दबा दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी से कोटखाई के
कई इलाकों में लेकर जाकर निशानदेही भी करवाई गई है.
सोमवार को तीन स्थानों पर की गई निशानदेही
सुबह सवा सात बजे आरोपी को लेकर सीबीआई की टीम मौके
पर पहुंची. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था. जानकारी के अनुसार, तीन
स्थानों पर निशानदेही की गई. पहली निशानदेही चरानी के डेरे, दूसरी
निशानदेही जहां गुड़िया का शव मिला था, वहां की करवाई गई है.
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#KotkhaiGangRapeHimachalPradesh, #NewsVisionIndia, #HindiNewsGudiyaGangRapeCBISamachar,