पत्नी
को जिंदा जला दिया आजीवन जेल में रहने की सजा मिली घटना थाना अंतर्गत हनुमानताल की
जहां पर 5 दिसंबर 2014
को मोहम्मद सुल्तान ने अपनी पत्नी
को जिससे उसने प्रेम विवाह किया था जो हड्डी गोदाम के पास अकेले रहता था उसके साथ
आए दिन जो उसके साथ मारपीट करता था 1 दिन मौका देखकर घर में
अकेले उसने अपनी पत्नी पर मिट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा दी 70% महिला जल गई थी, पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने प्रकरण कायम कर
आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया प्रकरण पर आज पूरी
सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश राज्य शासन की ओर से लोक अभियोजक सुशील कुमार
सोनी के तर्कों से संतुष्ट होकर जबलपुर के
न्यायाधीश एस के चौबे द्वारा इस जघन्य अपराध के दोषी
सुल्तान पिता स्वर्गीय मोहम्मद गौस जिसकी उम्र मात्र 26 वर्ष है उसको आजन्म जेल में रहने की कठोर सजा सुनाई संपूर्ण मानवता को
शर्मसार करने वाली हरकत के पीछे जबलपुर के न्यायाधीश के द्वारा इस प्रकरण को वायरल से विरलतम मानते हुए 5000
का जुर्माना भी ठोका,
Also Read:
महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन
शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार
डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस
ने किया खुलासा
जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को
जन्म देती और चरित्रहीन होती है
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#LifeSentenceForBurningWifeAlive, #NewsVisionIndia, #HindiNewsDistrictCourtJabalpurSamachar,
Tags
Madhya Pradesh