मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जबलपुर में
हर व्यक्ति और किसान की होगी दुगनी आय
जो दिल से काम करेगा ,उसकी
आय होगी दुगनी
आरक्षण के मुद्दे पर मचे बवाल के सवाल पर बोला सॉरी
जबलपुर:
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन
पटेल अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है वो पहली राज्यपाल थी जिन्होंने
राज्यपाल बनने के बाद गुजरात से मध्यप्रदेश तक का सफर बस से तय किया था और उसके
बाद जगह जगह सब से मिलती हुई राज्यभवन पहुँच कर राज्यपाल पद की शपथ ली थी ,ये वो राज्यपाल है जो राज्यभवन में रुक कर नही सड़को
पर आ कर काम करती है और योजनाओं का किस तरह संचालन किया जाए उस पर भी नजर रखती ,प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार
करने के लिए वे राज्यभवन से निकल कर सड़क पर झाड़ू थाम कर आ गयी थी और लोगो से
स्वच्छता की अपील की थीं ,गुरुवार
को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जबलपुर पहुँची जहाँ जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय
के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई उसके बाद नाना जी देश मुख पशु चिकित्सा
विश्वविद्यालय में
लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया ,पत्रकारों
से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा की प्रधानमंत्री जी का सपना है की 2022 तक किसान के साथ सभी लोगों की आय
दुगनी हो ,मैने
यहाँ मौजूद किसानों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हम किसानी के साथ पशु भी
पाल रहे हैं जिस से मेरी आय तिगुनी हो गयी है ,राज्यपाल
ने कहा की जो दिल से काम करता है उसको सफलता मिलती है जो मन में सदैव शिकायत रखता
है वो असफ़ल हो जाता है ,वही
जब राज्यपाल से देश में आरक्षण को ले कर चल आंदोलन पर सवाल किया तो उन्होंने
चुप्पी साध कर इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया और आगे निकल पड़ी
Also Read:
महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन
शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार
डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस
ने किया खुलासा
जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को
जन्म देती और चरित्रहीन होती है
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#MPGovernorAnandiBenPatelInJabalpur, #NewsVisionIndia, #HindiNewsJabalpurMPSamachar,
Tags
Madhya Pradesh