प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी
नेताओं को गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बचने की नसीहत दी है. पीएम मोदी ने कहा
कि ऐसे बयानों से पार्टी की छवि खराब होती है. पार्टी के सांसदों, विधायकों
और अन्य प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कई बार नेता मीडिया
के सामने बयान दे देते हैं और उन्हें 'मसालेदार' तरीके
से मुहैया कराया जाता हैं और फिर विवाद के लिए उसे (मीडिया) जिम्मेदार ठहराने का
कोई तुक नहीं बनता.
पीएम मोदी कहा, ‘मीडिया को जिम्मेदार नहीं ठहराइए, वह
अपना काम कर रहा है. हमें चाहिये कि हर चीज में नहीं पड़ें और टीवी के सामने खड़े
होकर हर मुद्दे पर देश को राह नहीं दिखाते रहें, जिन लोगों को मुद्दों पर बोलने की
जिम्मेदारी दी गई है, वो
बोलेंगे.’
मीडिया को न दें दोष
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कई बार हमारे कार्यकर्ता कहते हैं
कि मीडिया यह कर रहा है, मीडिया
वह कर रहा है, लेकिन
क्या हमने सोचा है कि हम अपनी गलतियों से मीडिया को ‘मसाला’ दे
रहे हैं? जैसे
कि हम समाज विज्ञानी या विद्वान हों जो हर समस्या का विश्लेषण कर सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'जब हम कैमरामैन को देखते हैं तो
बयान देने लग जाते हैं, मीडिया
जो हिस्सा उपयोग का समझती है, उसका इस्तेमाल कर लेती हैं. यह उसकी गलती नहीं है, हमें
खुद को रोकना होगा.’
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#PMAdviceToBJPForNotSayingBadOnMedia, #NewsVisionIndia, #HindiNewsBJPOnRapeSamachar,
Tags
india