आयकर विभाग हर एक रिटर्न की जाँच करेगा, खासकर नौकरी
वाले लोगो की. पहले के मुकाबले आयकर विभाग के अधिकारियों के पास अब ज्यादा ताकत
हैं, अब देखना ये है की कितनो पर ये गाज़ गिरती हैं.
आयकर विभाग ने वेतनभोगी कर्मचारियों को गलत आयकर
रिटर्न (आई.टी.आर.) दाखिल करने के प्रति आगाह किया है। विभाग ने कहा है कि ऐसे
करदाताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा उनके नियोक्ताओं को भी इस संबंध में
सूचित किया जाएगा। विभाग ने ऐसे करदाताओं को अपनी रिटर्न में आय कम बताने या कटौती
को बढा चढाकर दिखाने जैसे हथकंडे अपनाने के प्रति आगाह किया है।
विभाग के बेंगलुरू स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र
सीपीसी ने इस बारे में करदाताओं को परामर्श भी जारी किया है। इस श्रेणी के
करदाताओं से कहा गया है कि गलत लाभ के लिए गलत कर सलाहकारों के चक्कर में नहीं
पड़ें। विभाग के अनुसार रिटर्न में आय कम दिखाना या कटौती बढ़ाचढ़ाकर दिखाना
विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय है और आयकर कानून की धाराओं के तहत अभियोजन किया जा
सकता है।
Also Read:
महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार
डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस ने किया खुलासा
जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को जन्म देती और चरित्रहीन होती है
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
#SalariedPersonsUnderITInvestigation, #NewsVisionIndia, #HindiNewsIncomeTaxDepartmentSamachar,