इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी
क्रिकेटर शोएब मलिक जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। सानिया ने अपने प्रेग्नेंट
होने वाली बात बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर की। शादी के 8
साल बाद ये इस कपल का पहला बच्चा होगा। सानिया ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वो और
उनके क्रिकेटर पति शोएब मलिक एक बेटी चाहते हैं, जिसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा।
सानिया ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें
एक अलमीरा के अंदर तीन शेल्फ में अलग-अलग हैंगर पर दो बड़ी टीशर्ट के बीच एक छोटी
सी टीशर्ट टंगी हुई दिख रही है।
- आसपास
टंगी हुई दो टीशर्ट में से एक पर मिर्जा और दूसरी पर मलिक लिखा है, वहीं
बीच में जो छोटी सी टीशर्ट टंगी हुई है उस पर मिर्जा मलिक लिखा हुआ है।
- इस
फोटो में छोटी सी टीशर्ट के ऊपर वाले शेल्फ में एक दूध की बॉटल भी रखी दिख रही है।
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है #BabyMirzaMalik
- बता
दें कि साल 2010
में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी हुई थी। इस शादी से पहले काफी विवाद भी
हुआ था।
शादी को लेकर हुआ था विवाद
- सानिया
और शोएब की शादी 12
अप्रैल, 2010
में हैदराबाद में हुई थी। दोनों की शादी से पहले ही शोएब की पहली शादी की खबरें
मीडिया की सुर्खियों में रही थीं।
- शोएब
के पाकिस्तानी होने की वजह से भी सानिया का काफी विरोध हुआ था और कहा गया कि
उन्हें एक पाकिस्तानी से शादी नहीं करनी चाहिए।
- विरोध
के बाद सानिया ने अपने फैन्स से कहा था, 'सच क्या है ये मैं और मेरा परिवार
जानता है, हम
शोएब के बारे में सब कुछ जानते हैं और भगवान हमारे साथ न्याय करेगा।'
सेल्फ मेड हैं सानिया मिर्जा
- सानिया
मिर्जा ने 6
साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था और 17 साल में प्रोफेशनल टेनिस में उतर
गई थीं। सानिया की पहचान एक बोल्ड लड़की की है।
- चाहें
विवाद मुस्लिम होकर टेनिस कोर्ट पर छोटी स्कर्ट पहनने का रहा हो या फिर पाकिस्तानी
से शादी करने का, सानिया
ने हर मुद्दे पर हमेशा बेहद करारा जवाब देकर आलोचकों का मुंह बंद किया है।
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#SaniaMirzaSharesPostOfHerPregnancy, #NewsVisionIndia, #HindiNewsWorldPakistanSamachar,