ब्रेकिंग न्यूज़ शराबी कार चालक ने कई लोगों को कुचला मौके से हुआ फरार जबलपुर

Jabalpur hit and runn case vijay nagar
जबलपुर शहर के मुख्य मार्ग विजय नगर अमरपुर रोड पर एक काले रंग की कार ने मचाया कोहराम कई लोगों को घेरते हुए उस का टायर फटा और दुर्घटनाग्रस्त हुई कुछ लोगों की मौके पर मौत की संभावना भी गए कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है कार चालक मौके से फरार हो गया है और कार को जप्त कर लिया गया है पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है कानूनी कार्यवाही जारी है अगला अपडेट जल्दी प्राप्त होगा

Mp20fa6129 dheejendra chatterjee पुष्पक नगर अधारताल निवासी का का मालिक है जो मौके पर नदारत है
घटना लगभग 11:30 बजे की है दिनांक 18 मई 2018
Previous Post Next Post