Cannes 2018: बेटी के साथ ऐश्वर्या राय रेड कारपिट पे, कान में छाया बटरफ्लाई लुक

Aishwarya Rai At Cannes Film Festival With Daughter
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2018) के रेड कारपेट पर ग्लैमरस एंट्री की है. 17वीं बार कान के रेड कारपेट पर नजर आईं ऐश्वर्या के लुक की जितनी भी तारीफ की जाए, कम होगी. 71वें कान फिल्म फेस्टिवल में शनिवार को शामिल हुईं एक्ट्रेस ने दुबई के फैशन डिजाइनर माइकल सिनको का बटरफ्लाई प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लू एंड ब्लैक गाउन पहना, और अपनी ब्यूटी और ग्रेस से सबकी बोलती बंद कर दी. ऐश्वर्या यहां अकेले नहीं बल्कि अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शामिल हुईं. ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह आराध्या के साथ डांस मस्ती करती दिख रही हैं. यह वीडियो रेड कारपेट पर जाने से ठीक पहले लिया गया है, इसमें ऐश्वर्या ग्लैमरस तो आराध्या पर रेड गाउन बेहद क्यूट लग रही है.

ऐश्वर्या का यह रेड कारपेट लुक लोगों को काफी पसंद आया. ड्रेस में गाउन के साथ तीन मीटर लंबी केप अटैच थी, जिस पर‍ सिल्क थ्रेड से करीगरी की गई थी. डिजाइनर माइकल सिनको के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताब‍िक, ड्रेस की केप को 1 हजार घंटे में बनाकर तैयार किया गया. इसमें पूरा काम हैंड वर्क थ्रेड और स्वारोस्की क्र‍िस्टल से किया गया है.

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#AishwaryaRaiAtCannesFilmFestivalWithDaughter, #NewsVisionIndia, #HindiNewsCannesFilmFestival2018Samachar,
Previous Post Next Post