घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए एएसपी सिटी
दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला एमनजई जलालनगर
निवासी जीनत नहे सात फरवरी को सदर थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसके पति महफूज
उर्फ लाला छह फरवरी की रात 11 बजे से एक व्यक्ति के मोबाइल कॉल के बुलावे पर चले
गए, तब
से वह वापस नहीं आए। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर 7:27
बजे गुमशुदगी दर्ज कर ली। सात फरवरी को ही लाला की लाश लखीमपुर खीरी के थाना
पसगवां क्षेत्र के गांव उचौलिया चौकी के पास शारदा नहर में गुरुद्वारा के पास
तैरती हुई मिली। शव की शिनाख्त जीनत के भाई उमर ने की। उचौलिया चौकी पुलिस ने
पोस्टमार्टम कराया, जिसमें
उसकी मौत गला दबने व सांस रुकने से बताई गई। इसी आधार पर 23
मार्च को थाना पसगवां की पुलिस ने अभिलेख सदर पुलिस को भेज दिए। यहां सदर पुलिस ने
गुमशुदगी हत्या में तरमीम कर ली और विवेचना इंस्पेक्टर डीसी शर्मा ने शुरू की।
विवेचना के दौरान पता चला कि जीनत ने ही अपने प्रेमी मुजफ्फरनगर के थाना भौरा कला
के गांव सोनियान खेड़ी निवासी दीपक उर्फ भीम के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और
शव उचौलिया में शारदा नहर में फेंक दिया। घटना का पर्दाफाश होने पर पुलिस ने पत्नी
को गिरफ्तार कर लिया, जबकि
उसका प्रेमी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जीनत ने लाला से नौ वर्ष पहले
प्रेम विवाह किया था, उसकी
पहली शादी हरदोई में हुई थी। उसने पहले पति को छोड़ दिया था।
पति के दोस्त ड्राइवर से बना लिए थे संबंध
महफूज उर्फ लाला प्राइवेट तौर पर गाड़ी चलाकर परिवार
का भरण-पोषण करता था। लाला की दोस्ती ड्राइवर मुजफ्फरनगर के थाना भौरा कला के गांव
सोनियान खेड़ी निवासी दीपक उर्फ भीम से हो गई और भीम ने लाला के घर आना जाना शुरू
कर दिया। चूंकि लाला शराब पीने का आदी था, इसलिए दोनों मिलकर उसे शराब पिला
देते थे और जब वह नशे में हो जाता था, तब फिर दोनों को आपस में मिलने
में और आसानी हो जाती थी, लेकिन
दोनों स्वतंत्र रूप से एक दूसरे से नहीं मिल पाते थे और लाला दोनों की आंखों में
खटकता रहता था। इसी वजह से उसकी हत्या का दोनों ने मिलकर प्लान बना लिया।
इस तरह की गई थी लाला की हत्या
सात फरवरी की शाम 7:27 बजे गुमशुदगी दर्ज कराने वाली
पत्नी जीनत का प्रेमी दीपक छह फरवरी की शाम को घर आ गया था और दीपक ने उसे शराब
पिलाई। जब वह पूरी तरह से नशे में हो गया, तब जीनत अपने प्रेमी के साथ मिलकर
लाला को सात फरवरी की सुबह पांच बजे दोस्त की गाड़ी से हरदोई के थाना पिहानी क्षेत्र
के गांव उस्मानपुर स्थित मायके ले जाने का बहाना बनाकर ले गई, जहां
रास्ते में उसका रुमाल से गला दबाकर हत्या कर दी और शव उचौलिया के पास शारदा नहर
में फेंक दिया।
इस तरह हुआ खुलासा
जीनत इस दौरान निगोही निवासी पप्पू के संपर्क में भी
आ गई और पति की बरामदगी को लेकर पुलिस के संपर्क में थी, इसलिए
पुलिस ने पप्पू से संदेह के आधार पर पूछताछ शुरू की तो उसने पुलिस को भीम से संबंध
होने की बात बताई। इस पर पुलिस ने सर्विलांस का भी सहारा लिया और कड़ी से कड़ी
जुड़ती चली गई और पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया।
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#BoyfriendAndWifeKillsHusbandForLust, #NewsVisionIndia, #HindiNewsIllegalRelationshipSamachar,
Tags
india