पता नहीं ऐसे लोगो पर तरस खाए या
गुस्सा हो? कियोंकि पता नहीं इनको कठोर सज़ा की ज़रूरत है या फिर इलाज़ की?
साउथ वेस्ट लंदन के विम्बलडन में एक ऐसी वारदात
सामने आई है जिसे जानने के बाद इंसानियत भी शर्मा जाए। यहां एक कपल ने अपनी 21 साल
की आया का कत्ल कर दिया। हत्या के बाद कपल ने लाश के बगल में ही शारीरिक संबंध
बनाए। इस दौरान महिला रोती रही लेकिन उसके पार्टनर को जरा भी फर्क नहीं पड़ा। आया
फ्रेंच थी। बाद में महिला ने कोर्ट में इस बात को कबूल कर लिया है कि उसने अपने
पार्टनर के कहने पर पुलिस से झूठ कहा था। पुलिस ने आया की अधजली लाश बरामद कर ली
थी और कपल में मुकदमा दर्ज कर ट्रायल चला रही थी। विस्तार से जानिए पूरा मामला
साल 2017 में बोनफायर पर आया की अधजली लाश मिली थी
अंग्रेजी वेबसाइट मिरर के मुताबिक सितंबर 2017 में आरोपी दंपती के गार्डन में
बोनफायर पर 21 साल की फ्रेंच आया सोफी लायने की अधजली बॉडी बरामद की थी।
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला सबरीना (35 साल) ने कहा था कि उसके
पार्टनर ने पानी में डुबोकर आया को प्रताड़ित किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक दोनों ने सोफी की बॉडी को जलाने की कोशिश की स्वीकार की है लेकिन मर्डर
नहीं कबूला है।
लाश देखकर पार्टनर ने सेक्स की डिमांड की इस मामले
में आरोपी शख्स और महिला के पार्टनर का नाम उइसेम (40 साल) है। पुलिस के क्रॉस
एग्जामिनेशन में महिला ने स्वीकार किया कि उसने अपने पार्टनर के निर्देश पर पुलिस
से झूठ बोला था। महिला ने बताया कि सोफी की लाश पड़ी थी और उसके पार्टनर ने सेक्स
की डिमांड की। महिला ने बताया कि यह उसके लिए काफी शॉकिंग और शर्मनाक था। वह मना
नहीं कर सकी लेकिन रोती रही।
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#CoupleKilledMaidThenHadSexBesideHerBody, #NewsVisionIndia, #HindiNewsWorldLondonUKSamachar,