कोलकाता में चिकन और मटन के नाम पर कुत्ता और बिल्ली
का मीट परोसा जा रहा है। यहां पर छापेमारी के बाद यह खुलासा हुआ, जिसके बाद कोलकाता में मांस की बिक्री घट गई है।
कोलकाता के राजाबाजार में एक बर्फ की फेक्ट्री में
छापेमारी के दौरान लगभग 20 टन मांस
मिला और जांच में पता चला कि यह मांस मरे जानवरों का है। इसे प्रोसेस करके होटल और
रेस्टोरेंट में बेचा जाता था। इसमें कुत्ते और बिल्ली का मीट होने की बात सामने आई
है। बड़ी बात यह है कि होटल और रेस्टोरेंट असोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया ने अपने
सदस्यों को एडवाइजरी जारी कर रजिस्टर्ड सप्लायर्स से ही मीट खरीदने को कहा है।
इस छापेमारी के बाद कोलकाता में बकरा, मुर्गा और कई जानवरों के मीट से होने वाली कमाई आधी
से भी कम हो गई है और साथ ही बड़े से लेकर छोटे रेस्टोरेंट्स को भी इसकी मार का
सामना करना पड़ रहा है। वहीं एचआरएईआई के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि उन
छोटे सप्लायर्स को जांच के घेरे में लाया जा रहा है, जो छोटी जगहों से मीट खरीदते हैं और साथ ही फ्रीज
में रखे हुए मीट की भी जांच की जा रही है।
दक्षिणी कोलकाता के एक होटल संचालक ने बताया कि इस
मामले के बाद मीट बिक्री में 60 फीसदी
की गिरावट आई है। वे रोज 25 से 30 किलो मीट खरीदते हैं, लेकिन इस घटना की वजह से सिर्फ 7 से 8 किलो
मीट की प्रयोग हो पा रहा है।
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#DogAndCatMeatServedInHotelCalcutta,
#NewsVisionIndia, #HindiNewsCalcuttaRestaurantSamachar,