पन्नी में मिली लाश, लड़की की हत्या कर तीन टुकड़ों में काट नाले में फेंकी लाश

Girl Murdered And Packed In 3 Plastic
बाहरी दिल्ली के एक इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां से बहने वाले एक नाले में एक लड़की की लाश मिली. लाश के तीन टुकड़े कर उन्हें तीन थैलों में बंद किया गया था. ये थैले पुलिस ने नाले से बरामद किए हैं. पुलिस लड़की की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

दरअसल, बाहरी दिल्ली के मियांवाली एरिया में एक नाला बहता है. वहीं नाले के अंदर एक थैले में इंसानी पांव देखकर राहगीरों ने पुलिस को फौरन सूचना दी. ख़बर लगते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने नाले में बह रहे अलग-अलग तीन थैले निकाले. जिनमें एक लड़की को काटकर तीन हिस्सों में डाला गया था.

मौके पर जमा लोग लाश देखकर सन्न रह गए. शरीर के टुकड़ों को देखने से पता चला कि लड़की की उम्र करीब 15 से 20 साल के बीच रही होगी. किसी ने बेहरमी से उसका कत्ल करके लाश को तीन टुकड़ों में काट दिया. फिर उसे ठिकाने लगाने के मकसद से तीन थैलों में भरकर नाले में फेंक दिया.

फिलहाल, बाहरी जिला पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. लाश बरामद करने के बाद भी पुलिस ने करीब 5 घंटे तक नाले में खोजबीन की. अब पुलिस लड़की की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#GirlMurderedAndPackedIn3Plastic, #NewsVisionIndia, #HindiNewsNewDelhiSamachar,
Previous Post Next Post