कैराना उपचुनाव 2018: EVM में गड़बड़ी के बाद 73 बूथों पर दोबारा होगी वोटिंग

Kairana By Poll Election EVM Failed

शामली में वीवी पैट की खराबी के चलते कैराना लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सहारनपुर जिले के 68 व शामली के जिले के 5 बूथों पर पुनर्मतदान बुधवार को  सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगा। जिला प्रशासन ने पुनर्मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शाम तक पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थल की ओर रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कैराना लोक सभा उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के दिन वीवी पैट की खराबी के कारण शामली जिले के थानाभवन विधानसभा के बूथ नंबर 327 प्राथमिक विद्यालय सोंता, शामली विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल कमरा नंबर 3 के बूथ नंबर 85, ब्रह्मखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के बूथ नंबर 157, लिसाढ़ गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के बूथ नंबर 170, इस्लामपुर घसौली गांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 73 पर पुनर्मतदान होगा। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान वाले बूथों मे सहारनपुर जिले के नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 23 बूथ गंगोह विधानसभा क्षेत्र के 45 बूथों पर पुनर्मतदान होगा। जिला ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि वीवी पैट की खराबी के चलते शामली जिले के सभी पांच बूथों पर मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। शहर के माजरा रोड स्थित नवीन मंडी से चुनाव प्रेक्षक सामान्य आर गिरीश की मौजूदगी में डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर पांच पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल के लिए रवाना किया गया।

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#KairanaByPollElectionEVMFailed, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, #KairanaRePolling,
Previous Post Next Post