लालू को मिली 6 हफ्ते की बेल, शर्तो में मीडिया से दूरी भी एक शर्त

Lalu Yadav Gets 6 Weeks Conditional Bail
रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद के वकील के सामने बेल ऑर्डर के लिए कई शर्तें रखीं. इसके मुताबिक, लालू प्रसाद बेल के दौरान कोई राजनीतिक रैली नहीं करेंगे, मीडिया से बात नहीं करेंगे और कहां-कहां इलाज कराएंगे, इसकी जानकारी कोर्ट को देना होगा. आरजेडी सुप्रीमो को अपने 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत के दौरान इन शर्तों का खयाल रखना होगा.

राजद सुप्रीमो के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि सीबीआई कोर्ट में बेल बॉन्ड भरे जाने की प्रक्रिया पूरी हो गई. कोर्ट का ऑर्डर मिलते ही जेल प्रशासन उन्हें रिलीज कर देंगे. गुरुवार से बेल के दिन काउंट होंगे.

जेल से बाहर निकलने के बाद बुधवार शाम लालू प्रसाद फ्लाइट से पटना जा सकते हैं. राजद विधायक भोला यादव ने उनके बेल बॉन्ड भरे जाने की सूचना फोन पर राबड़ी देवी को दी. इससे पहले बेल बॉन्ड को लेकर मामला तब फंस गया जब सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद का पासपोर्ट मांग दिया. पासपोर्ट सीबीआई के पास है. सीबीआई ने कोर्ट को इस सिलसिले में लिखकर दिया. इसके बाद लालू प्रसाद के लिए बेल बॉन्ड जारी हुआ.

बता दें कि गत शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर लालू प्रसाद को 6 हफ्ते का बेल दिया. इससे संबंधित आदेश बुधवार को सीबीआई कोर्ट में पहुंचा.

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#LaluYadavGets6WeeksConditionalBail, #NewsVisionIndia, #HindiNewsLaluYadavBiharSamachar,
Previous Post Next Post