कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सरसवाही में शाम 6 बजे
कुंवे के अंदर मिट्टी की सफाई कर रहे तीन लोगों के दबने की खबर है। घटना की
जानकारी के बाद बमुश्किल दो लोगों को करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाहर बाहर
निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है, वही मिट्टी में फंसे
तीसरे युवक को अभी किसी तरह घटना के दो घण्टे बाद मृत अवस्था मे बाहर निकालने में सफलता मिल सकी है। बताया जाता है कि ग्राम सरसवाही में
स्थित चक्की मोहल्ला के समीप स्थित गांव में पानी की तलाश में ये सभी तीनो युवक
कुंवे के बगल से सुरंग नुमा गहरा गड्ढा खोद रहे थे. तभी गहरे
गड्ढे के अंदर मिट्टी धसक गयी, जिसमे ये तीनो युवक
मुन्ना पिता पप्पू विश्वकर्मा उम्र 35 विनोद
पिता फ़त्थू विश्वकर्मा उम्र 35, राजाराम पिता लसु विश्वकर्मा
उम्र 33 फंस गये।इस घटना में दो युवको के मृत्यु होने की
जानकारी मिल रही है।
इस घटना में तीनों युवकों के मृत्यु होने की पुष्टि शासकीय चिकिसक डॉ
कनस्कर, डॉ चंदेल, डॉ महेंद्र
श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने कर दी है। जिसके साथ ही पूरा परिवार शोक ग्रस्त है। बताया
जाता है कि घटना की वजह घटना स्थल से कुछ दूर कथली नदी के प्रवाह को कुंवे तक लाना
था, जिसके लिए ये सभी तीनो पारिवारिक भाई कड़ी मशक्कत कर नदी
से नाली का निर्माण कर कुंवे तक पाइप लाइन देने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच शाम
तकरीबन 6 बजे जब वह कुंवे के बगल से गहरे नाली में मिट्टी
कटाई का कार्य कर रहे थे इसी बीच ऊपर से पूरी मिट्टी धसक गयी, जिसमे वे सभी समाहित हो गए, कुछ देर के बाद
ग्रामीणों के प्रयास से उन्हें बाहर तो निकाल लिया गया परन्तु दुर्भाग्य से
ग्रामीणों की मदद सार्थक नही हुई और तीनों की मौत हो गयी।घटना की जानकारी के बाद
तत्काल कलेक्टर माल सिंह एवम पुलिस अधीक्षक डॉ असीत यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित
परिवारजनों को सांत्वना दी है
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#LoborsDeadAsWaterWellCollapsed, #NewsVisionIndia, #HindiNewsUmariyaMPSamachar,
Tags
Madhya Pradesh