मुंबईः वित्तीय संकट से जूझ रहे अनिल अंबानी की
अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप ने मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित अपना मुख्यालय रिलायंस
सेंटर को खाली कर दिया है। खबर के अनुसार, कर्ज के बोझ को कम करने के लिए
अपनी संपत्तियो को बेच रहा हैं. यह औद्योगिक समूह ने अपने हेडक्वार्टर को
सांताक्रूज स्थित दफ्तर में चलाने का फैसला लिया है।
51% स्टेक अपने कर्जदाताओं को देगा
रिलायंस समूह पर करीब 60,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।
इस साल मार्च में समूह ने मुंबई में अपने पावर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को अडानी
ग्रुप को 18,800 करोड़ रुपए में बेच दिया। समूह ने अपने फ्लैगशिप रिलायंस
कम्यूनिकेशन के 51 प्रतिशत स्टेक को अपने कर्जदाताओं को देने की पेशकश की है। इसके
अलावा कंपनी बचे हुए 27,000 करोड़ रुपए कर्ज को चुकाने के लिए अपने स्पेक्ट्रम को
बेचकर 17,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। समूह ने देशभर में अपने रियल एस्टेट संपत्तियों
को 10,000 करोड़ रुपए में बेचने जा रहा है।
सांताक्रूज शिफ्ट किया कॉरपोरेट ऑफिस
ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही ग्रुप की कंपनी
रिलायंस पावर भी संघर्ष कर रही है। इसका मार्केट वैल्यू 11,400 करोड़ रुपए है जो
2008 में आईपीओ के जरिए जुटाए गए 11,700 करोड़ रुपए से भी 300 करोड़ रुपए कम है।
समूह एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, व्यावहारिक कारणों से ग्रुप के कॉरपोरेट ऑफिस को
सांताक्रूज शिफ्ट कर दिया गया है। अनिल अंबानी समेत समूचा टॉप मैनेजमेंट वहीं
बैठेगा। इसलिए दक्षिण मुंबई के दफ्तर में बैठने का कोई मतलब नहीं था।
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#AnilAmbaniOnLoanDebtSellingProperties, #NewsVisionIndia, #HindiNewsAniAmbaniRelianceSamachar,