मेजर गोगोई की मुश्किलें बड़ी, जाँच में मिला मेजर गोगोई का फेसबुक का फर्जी अकाउंट

Major Gogoi Fake Facebook Account
भारतीय सेना के चर्चित अधिकारी मेजर लीतुल गोगोई को कश्मीर में होटल से एक लड़की के साथ बुधवार को हिरासत में लिया गया था. अब उस कश्मीरी लड़की ने कहा है कि वह मेजर की फेसबुक फ्रेंड रही है और 'अपनी इच्छा' से उनसे मिलने होटल गई थी. एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने मजिस्ट्रेट के सामने ये भी कहा कि पहली बार 'आदिल अदनान' नाम के फेसबुक अकाउंट के जरिए वह गोगोई से मिली थी. लेकिन एक महीने के भीतर ही उसे पता चल गया कि आदिल असल में मेजर गोगोई हैं जो फेक आइडेंटिटी से अकाउंट बनाए हैं.

लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए कहा कि वह आर्मी ऑफिसर को पहले से जानती थी और दोनों साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे. मेजर गोगोई पिछले साल तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पत्थरबाजों से बचने के लिए एक कश्मीरी, फारूक अहमद डार को अपनी जीप के बोनट पर बांधकर बडगाम में घुमाया था.

लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा- 'मैं अपनी मर्जी से गई. मैं कई बार उनसे पहले भी आउटिंग पर मिल चुकी हूं. महिला ने अधिकारी को अपना आधार कार्ड दिखाया जिस पर जन्म का साल 1999 लिखा था. हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि ये जांच का विषय है कि लड़की एडल्ट है या नहीं.

इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है. कश्मीर के आईजी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. सेना ने भी मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला: मेजर गोगोई नाबालिग के साथ गिरफ्तारी के बाद सेना ने जारी किया कोर्ट आफ इन्क्वायरी का आदेश
http://www.newsvisionindia.tv/2018/05/Major-Gogai-Caught-With-Girl-In-Hotel.html

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#MajorGogoiFakeFacebookAccount, #NewsVisionIndia, #HindiNewskashmirMajorGogoiSamachar,
Previous Post Next Post