छह साल की बच्ची को रिश्ते का चाचा टॉफी देने के बहाने अपने घर पर किया दुष्कर्म

Minor Raped By Uncle News Vision India
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की भतीजी के साथ रिश्ते के चाचा ने रेप किया. पीड़िता को उसकी मां उसी हालत में थाने ले गई और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.

तिंदवारी थाने के प्रभारी, विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया, 'घटना रविवार दोपहर एक गांव की है. छह साल की बच्ची को रिश्ते का चाचा टॉफी देने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया. बच्ची के चिल्लाने पर उसने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था.'

उन्होंने बताया,'बच्ची के बेहोश हो जाने पर आरोपी शैलेन्द्र (19) उसे उसी हालत में छोड़ कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने मामला दर्अज होने के कुछ देर बाद ही आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है.'

सिंह ने बताया, "बच्ची की मां उसे उसी हालत में थाने लेकर आई थी और अपने देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. सोमवार को सरकारी अस्पताल में पीड़िता की चिकित्सा जांच कराई गई है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.'

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#MinorRapedByUncle, #NewsVisionIndia, #HindiNewsMinorRapedSamachar,
Previous Post Next Post