शराब बंदी को लेकर जनता दल का सत्याग्रह

यूपी में शराब बंदी की मांग को लेकर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने आज तिकोनिया पार्क में (सत्याग्रह) प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शराब के दुष्प्रभावों का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश में इसकी बिक्री पर रोक की मांग की। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन को बताया।

जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष व प्रदेश सचिव जनता दल प्रणीत सिंह के नेतृत्व में आज सोमवार विकास भवन के सामने तिकोनिया पार्क में एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने शराब बंदी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर जनता दल प्रदेश सचिव प्रणीत सिंह ने कहा कि शराब से कई जिंदगियां असमय काल के गाल में समा रही हैं। सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना भी है। शराब की लत में फंसा व्यक्ति परिजनों पर अत्याचार करता है और पत्नी-बच्चों के साथ मार-पीट करता है जिससे घरेलू हिंसा भी बढ़ रही है। इतना ही नहीं शराब की लत में फंसकर युवा पीढ़ी अपराधों के दलदल में फंस रही है जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बिहार की तरह प्रदेश में भी शराब पर पाबंदी लगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में दिनेश मौर्या, कुलदीप गुप्ता, अम्ब्रीश मिश्रा, अमित तिवारी,दुर्गेश सोनी,विकास जैन,योगेश सोनी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।
BITE - प्रणीत सिंह ( जनता दल कार्यकर्ता )

अमन वर्मा न्यूज़ विज़न सुल्तानपुर

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#ProtestAgainstLiquorSaleInSultanpur, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSultanpurUPSamachar,
Previous Post Next Post