टीचर ने बनाएं अपने 14 साल के छात्र के साथ शारीरिक संबंध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Teacher Caught With Student Arrested

चंडीगढ़ में ट्यूशन पढ़ने वाले 14 साल के छात्र का आरोप है कि उसके साथ 34  साल की महिला टीचर शारीरिक संबंध बनाती थी. लगभग तीन महीने तक वो ऐसा करती रही. मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्र के एग्जाम में कम नंबर आए. आरोपी महिला गवर्नमेंट स्कूल में साइंस की रेगुलर टीचर है और परिवार समेत रहती है, पति लेक्चरर हैं और उनके दो बच्चे हैं.

ट्यूशन बदलवाने की बात कही तो टीचर ने निगल लिया जहर
घरवालों ने ट्यूशन दूसरी जगह लगवाने की बात कही तो लेडी टीचर उनके घर पर ही पहुंच गई. उसने पहले पूरा जोर लगाया, ताकि स्टूडेंट कहीं और न जा सके. जब घरवाले नहीं माने तो उसने वहीं जहरीली चीज निगल ली. मामला पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन तक पहुंचा, जिसके बाद ये हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई.

दो बच्चों की मां है आरोपी महिला टीचर
पीड़ित परिवार वालों  के मुतबिक आरोपी महिला गवर्नमेंट स्कूल में साइंस की रेगुलर टीचर है और परिवार समेत रहती है. पति लेक्चरर हैं और उनके दो बच्चे हैं. लेडी टीचर के घर के पास ही रहने वाले दो भाई-बहन उसके पास सितंबर महीने से ट्यूशन पढ़ते आते थे. अचानक टीचर ने उसे कहा कि वह
अपनी छोटी बहन को साथ लेकर न आया करे. इसके बाद उसकी बहन का ट्यूशन पर आना बंद हो गया.

पुलिस ने महिला टीचर को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस के सज्ञान में जब यह मामला सामने आया तो आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. DSP हरजीत कौर ने बताया की पीड़ित छात्र के परिजनों ने हेल्पलाइन 1098 की मदद ली. बच्चे से बात की गई तो उसने टीचर की करतूत बयां कर दी. बच्चे के बयानों के मुताबिक 2018 मार्च में पहली बार टीचर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उनके घर पर कोई नहीं था. इसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#TeacherCaughtWithStudentArrested, #NewsVisionIndia, #HindiNewsPoliceArrestTeacherSamachar,
Previous Post Next Post