रुपेश सारवान की स्पेशल रिपोर्ट: वाल्मीकि समाज जबलपुर के द्वारा चुनाव का कैंट खालसा स्कूल में संपन्न हुए जिसमें समाज के कई बलशाली लोग अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे जिसमें सरल सहज व्यक्तित्व श्री रूप किशोर चौहान जी अध्यक्ष पद के लिए समाज के लोगों ने समाज के लोगों ने उनको चुना वहीं उनके साथी गण सर्वाधिक वोट मिलने वाले इस चुनाव में राजेंद्र प्रसाद गोहरा रहे जिनको सर्वाधिक मत 512 मत मिले इनके साथी गण समाज के लोगों न ने खूब सराहा राजू टाक जी को भारी मतों से विजय चुनाव जीतने के बाद रूप किशोर जी का कहना है कि आज हमारे समाज के युवाओं के संग जो बेरोजगारी है इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारे रिक्त स्थान पर जो अन्य कास्ट के लोग कार्य कर रहे हैं इसके लिए हम कड़ा निर्णय लेंगे हमारा काम जो ठेकेदारी में जा चुका है इसके लिए निगमायुक्त से भी बात रूप किशोर जी ने सीधे तौर पर यह बोला है अब समाज ना भ्रष्टाचार से बचेगी और जितने भी समाज के लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उसका उजागर यह मशाल सरकार करेगी
Tags
Madhya Pradesh