न्यायालय ने BJP नेता को फिर भेजा पुलिस रिमांड पर, लोगो का पैसा खाने का आरोप

                  bjp virendra sharma fraud
भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर पाई पुलिस
लुट गए कई गरीब, सबसे ज्यादा प्रभावित बरगी के हैं,

मामला है एक फर्जीवाड़े का जिसमें डेली रूटीन पैसा वसूली करके लोगों को दुगना पहुंचा फायदा पहुंचाने की स्कीम बता कर भाजपा नेता अल्लू अरविंद शर्मा और उनकी पत्नी वंदना शर्मा के द्वारा बकायदा घोषित रूप से आम नागरिकों से वसूली की जाती रही है, जिस पर थाना गोरखपुर में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया मामले में पुलिस ने जांच करते हुए न्यायालय से रिमाड मांगी थी, जिसकी रिमांड आज खत्म हुई और इस पूरी रिमांड अवधि में पुलिस ने किसी प्रकार की कोई जानकारी हासिल करने में सफलता प्राप्त नहीं की है,

इसके अलावा पुलिस ने बड़ी ही सक्रियता के साथ न्यायालय से 3 दिन की और रिमाड मांगी है, अब पुलिस पिछली बार मिली रिमाड में कुछ कर नहीं पाए उस का बहाना यह था, कि मिलने वालों की तादाद और आम जनता से इस व्यक्ति को सुरक्षित रखना पुलिस के लिए अपने आप में एक गुत्थी सा बन गया था,   पुलिस किसी ऐसे स्थान की व्यवस्था करने में असफल हो रही है, जहां पर बिठाकर  अल्लू और वीरेंदर  शर्मा से पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके,  वैसे गोरखपुर निवासी रतन यादव जो की कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और हिस्ट्रीशीटर कुक्कू पंजाबी हत्याकांड में लिप्त था  उसे किस थाने में पकड़ कर, किस  थाने में जांच की जा कर चतुराई के साथ  सफलता प्राप्त करने  वाली पुलिस को भी आज इस संबंध में कार्रवाई नहीं कर पाने बहाना नहीं सूझ रहा है

खस्ता कानून व्यवस्था से प्रभावित हो रही न्याय व्यवस्था पर ऐसे लापरवाह अधिकारियों की लापरवाही आम जनता पर कायम भरोसा,   खोखला कर देती है,  घूमफिर कर  घड़ी का कांटा वहीं पर आकर रुकता है जो यह कहता है अगर न्याय मिलेगा तो केवल माननीय न्यायालय से


#bjpvirendrasharmafraud 

Previous Post Next Post