पटवारी मुकेश तिवारी भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी
में जिसको जबलपुर के विशेष
न्यायालय से सजा का ऐलान होना था जो जबलपुर न्यायालय में निर्धारित निर्णय दिनांक
को उपस्थित नहीं हुआ
सजा की घोषणा के भय से पटवारी मुकेश तिवारी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ
जिसके चलते हैं न्यायाधीश श्रीमान अक्षय कुमार
द्विवेदी के द्वारा सिविल लाइन थाने में अतिरिक्त प्रकरण आईपीसी 229 के तहत दर्ज कराया गया जिस से भयभीत होकर पटवारी ने
न्यायालय में सरेंडर किया और उसे श्रीमान न्यायधीश के द्वारा 25000 की रिश्वत के प्रकरण में 4 साल की सजा से दंडित किया और ₹12000 जुर्माना भी ठोका
बात मजे की है कि पटवारी ने ₹12000 का जुर्माना तत्काल प्रभाव से न्यायालय में जमा कर दिया
इस घटनाक्रम में पटवारी के ऊपर एक अतिरिक्त प्रकरण दर्ज किया गया जिसकी ट्रायल
अलग से चलेगी, न्यायालय की अवमानना का प्रकरण, जिस पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिस पर
सारी गिरफ्तारी की प्रक्रिया न्यायालय में संपन्न की गई, अब
इसका चालान जल्दी ही पुलिस के द्वारा पेश किया जाएगा जिस पर अलग से सुनवाई होगी,
ipc 229a के तहत यह कार्यवाही की गयी
रिश्वतखोरी के मामलो के अलावा काश कोई ऐसा
कानून भी हो, कोई धारा भी हो जिसके तहत भ्रष्ट अधिकारी, लापरवाह अधिकारी के विरुद्ध
सीधे प्रकरण कायम किया जा सके, जिसमे सजा भले 1 साल की हो, पर गैर जमानतीय हो, फिर तो मेरा भारत सबसे आगे निकल जायेगा,
पूर्व की खबर
भागा पटवारी सजा के एलान से, न्यायालय ने किया दोषी साबित,
सजा का ऐलान शेष
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#PatwariSurrenderedBeforeCourtSentJail, #NewsVisionIndia, #HindiNewsDistrictCourtJabalpurMPSamachar,