दोहरे हत्याकाण्ड का 2500 रूपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त को मुण्डेरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Absconding Killer Arrested By Police Basti Uttar Pradesh
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दिलीप कुमार के निर्देशन के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली श्री शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना मुण्डेरवा श्री महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी व उ.नि. श्री मनोज कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 20.06.2018 को थाना स्थानीय के मु00सं0 907/17 धारा 147, 148, 149, 302, 506 भा00सं0 से सम्बन्धित करीब छः माह से फरार चल रहे चर्चित दिन दहाड़े सरेआम दोहरे हत्याकाण्ड का 2500.00 रूपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त अब्दुल्लाह पुत्र मंसूर अली निवासी बोदवल बाजार थाना मुण्डेरवा, जनपद बस्ती को रात्रि करीब 02.30 बजे ग्राम दुल्हाखुर्द थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थ नगर से गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त का विवरण: अब्दुल्लाह पुत्र मंसूर अली निवासी बोदवल बाजार थाना मुण्डेरवा, जनपद बस्ती।

घटना का संक्षिप्त विवरण: आज दिनांक 20.06.2018 को SHO महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि छः माह से फरार चल रहा चर्चित दोहरे हत्याकाण्ड का 2500.00 रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अब्दुल्लाह पुत्र मंसूर अली निवासी बोदवल बाजार थाना मुण्डेरवा, जनपद बस्ती अपने बहन नाजमा खातुन पत्नी सफीक निवासी दुल्हाखुर्द थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थ नगर के घर (नेपाल बार्डर) पर मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर मय हमराही टीम के उक्त स्थान पर पहुंच कर रात्रि करीब 2.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास: 
मु00सं0 907/17 धारा 147, 148, 149, 302, 506 भा00सं0 थाना मुण्डेरवा, जनपद बस्ती।

गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक श्री महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी, उ.नि. श्री मनोज कुमार सिंह का0 सर्वेश नायक, का0 संजय सिंह थाना मुण्डेरवा, जनपद बस्ती।

सुशील शर्मा न्यूज़ भजन उत्तर प्रदेश बस्ती

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#AbscondingKillerArrestedByPoliceBastiUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, 
Previous Post Next Post