CM योगी आदित्यनाथ टोपर को दिया चेक मगर चेक हो गया बाउंस, बैंक ने टॉपर छात्र से वसूला जुर्माना

CM Yogi Cheque Got Bounce To Topper
यूपी बोर्ड के क्लास दसवीं के एक टॉपर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला चेक बाउंस हो गया है. जिसके बाद बैंक ने छात्र से जुर्माना भी वसूला है. मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है. बाराबंकी के यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले आलोक मिश्रा ने दसवीं में 93.5 फीसदी अंक हासिल करके जिले में टॉप किया था. वहीं पूरे प्रदेश में वो सातवें नंबर पर थे.

जिले में टॉप करने पर उन्हें 29 मई को लखनऊ बुलाया गया था जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें एक लाख रुपये का चेक दिया. इस चेक पर बाराबंकी के डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल, राजकुमार यादव के हस्ताक्षर थे. चेक का नंबर 974926 है, जिसे आलोक के पिता ने लखनऊ के हजरतगंज में स्थित देना बैंक में 5 जून 2018 को जमा किया था. जब पैसा आलोक के अकाउंट में नहीं आया तब उन्होंने बैंक से संपर्क किया, तो पता चला कि चेक बाउंस हो गया है.

आलोक ने बताया, "मुख्यमंत्री जी से चेक मिलने पर मैं वाकई बहुत खुश था, चेक जमा करने के दो दिन बाद पता चला कि चेक बाउंस हो गया है. हमें थोड़ी निराशा हुई." बैंक ने चेक बाउंस होने की वजह चेक पर हुए हस्ताक्षर में मिसमैच बताया है.

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#CMYogiChequeGotBounceToTopper, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, 
Previous Post Next Post