डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार
हनीप्रीत की जमानत याचिका पर पंचकूला सेशन कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. इस मामले में
सुनवाई करते हुए सेशन कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला 7
जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया था. पेशी के दौरान हनीप्रीत ने कोर्ट में महिला होने
की दलील भी दी थी.
हनीप्रीत ने कोर्ट में कहा था कि वो एक महिला है और 25
अगस्त 2017
को पंचकूला में जब हिंसा हो रही थी, तब वह डेरा प्रमुख गुरमीत राम
रहीम के साथ थी. डेरा प्रमुख को सजा होने के बाद वो पंचकूला से सीधा सुनारिया जेल, रोहतक
चली गई थी. उसने जज के सामने कहा कि हिंसा में उसका कहीं कोई रोल नहीं है.
उसकी दलील थी कि उसका नाम एफआईआर में बाद में डाला
गया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि वह खुद 3
अक्तूबर 2017
को खुद सरेंडर करने के लिए आ गई थी. उसके खिलाफ दर्ज एफआइआर नंबर 345
के अन्य 15
आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, तो 245 दिन जेल में रहने के बाद वह भी
जमानत की हकदार है.
पंचकूला कोर्ट में हनीप्रीत ने ये सारी दलीलें अपनी
जमानत याचिका में कही हैं. उसके वकील ने जमानत याचिका में बहस करते हुए दलील दी थी
कि हनीप्रीत को जबरन मामले में फंसाया जा रहा है. जबकि हनीप्रीत से पुलिस ने कोई
रिकवरी नहीं की है, ना
ही कोई ऐसा सामान रिकवर हुआ, जो हिंसा के लिए प्रयोग किया गया.
वहीं पंचकूला पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध करते
हुए कहा था कि हनीप्रीत इस हिंसा और देशद्रोह की मुख्य षड्यंत्रकर्ता है. इस घटना
में बड़े स्तर पर जनता का नुकसान हुआ है. 40 लोगों की हत्याएं हुई हैं, जो
कि इनके षड्यंत्र की वजह से हुई हैं. इस बात का विरोध करते हुए बचाव पक्ष के वकील
ने हनीप्रीत की जमानत की मांग की थी.
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#HaniPreetBailApplicationOrder, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, #RamRahimHaniPreet,
Tags
india