एक वर्ष अधिक अंधेरे कमरे में बांधकर बंधक बनाया अपनी ही बेटी को
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने मां बाप के चंगुल से छुड़वा कर बालिका को पहुंचाया इलाज हेतु जिला अस्पताल झाबुआ
झाबुआ जिले के ग्राम झकनावद मैं, मां बाप ने बेटी के रिश्ते
को शर्मसार करने वाली घटना देखने को आई दरअसल ग्राम झकनावदा में बसंत कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड कंपोडर सलीम एवं माता उषा द्वारा अपनी
ही युवा अवस्था में पहुंच चुकी बेटी शीतल को पिछले 1 साल से
बंधक बनाकर रख रखा था।
बालिका की स्थिति बंधक बनने के कारण पूरे शरीर पर कपड़े बंधे हुए दिखे
साथी मां-बाप द्वारा उसे पलंग से कई महीनों से बांध रखा था एवं भूख-प्यास एवं साफ-सफाई न नहलाने के कारण शरीर में कई प्रकार के रोग होकर शरीर में सड़न लग गई थी जिस कारण
आसपास के घरों में बदबू फैलने लगी इसकी सूचना राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं महिला
बाल विकास आयोग के अध्यक्ष मनीष कुमट एवं करणी सेना का जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह
राठौर एवं उनकी टीम को प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने
चौकी प्रभारी कुंवर सिंह के साथ मिलकर जहां लड़की को बंधक बना रखा था वहां पर देखा
तो लड़की के हाथ पैर कपड़ों से बंधे थे एवं पूरे कमरे में अंधेरा था.
जहां पर 108 की मदद से उसे जिला चिकित्सालय पहुचाया गया। जिला
चिकित्सा के डॉक्टर परमार डॉक्टर की टीम की देखरेख में उसका इलाज चालू कर दिया गया
है। यह घटना मां-बाप के रिश्तेदार को तार-तार करती है। इस तरह के रिश्तो को तार तार करने वाले मां बाप के खिलाफ क्या
एक्शन लेता है. यह तो महत्वपूर्ण
विषय है ।
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#HumanRightsFreeGirlFromParentJail, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, #JhabuaMP,