"पिछली
23
तारीख़ की रात मेरे पति करीब 11 बजे घर आए और मुझसे साथ चलने को कहा. मैंने उनसे
पूछा कि कहां जाना है. उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया."
"मुझे
जबरदस्ती गांव के बाहर ले गए, जहां उनके दोस्त पहले से ही मौजूद थे. मैं उन्हें 'भैया' बुलाती
हूं. वो मेरे हाथ पकड़कर खींचने लगे. मैंने विरोध किया. लेकिन मेरे पति ने खुद
मेरी साड़ी निकालकर मुझे उसके हवाले कर दिया."
पीड़िता ने आगे कहा, "जुआ जीतने वाला शख़्स मुझे थोड़ी
दूर ले गया और मेरे साथ बलात्कार किया. मुझे बाद में पता चला कि मेरे पति ने जुए
में मेरी बाज़ी लगाई थी और हार गए."
ओडिशा के बालेश्वर ज़िले में एक चौंका देने वाली
घटना में एक आदमी कथित तौर पर जुए में अपनी पत्नी हार गया.
आरोप है कि इसके बाद उसने अपनी पत्नी को जुआ में
जीतने वाले शख़्स के हवाले कर दिया और फिर महिला के साथ उसके पति के सामने
बलात्कार किया गया.
ओडिशा पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने थाने में
बलात्कार का मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पति और जुआ जीतने वाला शख़्स, दोनों
फरार हो गए हैं.
पहले 'बलात्कार' फिर
पता चला कि मेरी बाज़ी लगाई गई थी
उन्होंने कहा, "पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए
बालेश्वर भेजा गया है. साथ ही हमने दोनों अभियुक्तों को पकड़ने के लिए मुहिम शुरू
कर दी है."
अभियुक्तों के ख़िलाफ़ बलात्कार के अलावा कई अन्य
धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#HusbandLostWifeInGamblingOrisa,
#NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, #CrimeAgainstWomen,