रिपोर्ट अमन वर्मा ब्यूरो चीफ सुलतानपुर
सुलतानपुर। शहर के पुलिस लाइन करौंदिया की जामे
मस्जिद में 26 रमजान को तरावीह में कुरान ए पाक मुकमम्ल हुआ
और हाफिज नूर आलम साहब में बहुत ही शानदार अंदाज में क़ुरआने पाक सुनाया।
इस मौके पर तकमीले क़ुरआन में हाफिज हसीब साहब ने
गुलपोशी की और फिर उनका खिताब हुआ जिसमें उन्होनें तरावीह पढ़ाने वाले हाफिज नूर
आलम साहब का बहुत बहूत शुक्रिया अदा किया, और साथ ही साथ कुरान ए पाक की
फ़ज़ीलत पर बयान किया, साथ ही
इस बात पर भी जोर दिया कि रमजान और कुरान दोनों मुसलमानों से तकवा और
परहेजगारी फराहम कराते हैं, बताया कि कुरान और रमजान दोनों इन्सानों पर रहम
की अपील करते हैं साथ ही गरीब यतीम मिस्कीनों और तगंगस्त लोगों की मदद करने उनकी
खिदमत करने पर कुरान जोर देता है। कुरान इसकी तालीम फराहम कराता है, यह
भी बताया कि तराबी की नमाज चांद देखकर आरम्भ और चांद देखकर ही खतम की जाती है।इस
मौके पर इमाम मौलाना नूर जमाल साहब ने बेहतरीन अंदाज में नाते पाक तमाम हाजरीन को
सुनाया,और फिर लोगों में तबर्रुकात की तक़सीम हुई ।
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#JamaMazjidPoliceLineSultanpurUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, #SultanpurUttarPradesh,