नवजात बच्ची की दम घोट कर की हत्या फिर लाश छिपाई लॉकर में, ये सब किया एक माँ ने

Mother Killed New Born Baby Japan
आधुनिक दुनिया में संवेदनशीलता तेजी से दम तोड़ रही है। इसका ताजा मामला जापान के काबुकिचो रेड-लाइट जिले में देखने को मिला है। टोक्यो की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने 25 वर्षीय महिला माओ तोगवा को नवजात बेटी की हत्या कर उसका शव अपनी कंपनी के लॉकर में छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
नवजात का शव सूटकेस के अंदर पन्नी में लपेट कर रखा गया था। घटना का पता तब चला जब कंपनी के लॉकर की देखभाल करने वाले कर्मचारी ने लॉकर से बदबू आने की शिकायत की। जब लॉकर को खोल कर देखा गया तो उसमें नवजात बच्ची का शव मिला।
टोक्यो पुलिस के अनुसार माओ जिस कंपनी में कार्यरत थी उसी के एक कैफे रूम में इस साल 13 जनवरी को उसने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के रोने की आवाज कोई सुन न ले इसलिए एक कपड़े से बच्ची का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसका शव पन्नी में लपेट कर एक छोटे सूटकेस में रखा और कंपनी परिसर के बाहर दो सौ मीटर दूरी पर बने लॉकर रूम में जाकर वह सूटकेस रख दिया। पुलिस ने माओ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#MotherKilledNewBornBabyJapan, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, 
Previous Post Next Post