ओला के ड्राइवर ने एयरपोर्ट जा रही महिला के कपड़े उतरवाकर व्हाट्सएप पर भेजी तस्वीरें

OLA Cab Driver Harras Female Passenger
OLA Cab
बेंगलुरु में जब एक युवा महिला ने ओला बुक किया होगा, तब शायद ही उसे पता होगा कि उसके लिए ये सफर नर्क से बदतर साबित होने वाला है. एयरपोर्ट के लिए ओला लेने वाली महिला को कैब के उम्रदराज़ ड्राइवर ने जो करने पर मजबूर किया, वैसी ही बातों को जानकर महिलाएं कैब लेने से डरती हैं. कैब के ड्राइवर ने महिला को कपड़े उतारने पर मजबूर किया. यही नहीं, उसने महिला की तस्वीरें भी अपने कैमरे में कैद कीं और व्हाट्सएप पर शेयर कर दीं.

तीन घंटों के भीतर अरुण वी नाम के ओला के इस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि ओला को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस इसलिए जारी किया गया  क्योंकि कंपनी ने इस ड्राइवर का वेरिफिकेशन नहीं किया था. वहीं मामले में सरकारी किस्म का बयान जारी करते हुए ओला ने कहा है, "ओल राइड के दौरान हमारे ग्राहक के साथ हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर हमें खेद है. हम ऐसी किसी घटना को लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं और घटना में शामिल ड्राइवर को तत्तकाल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है."

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#OLACabDriverHarrasFemalePassenger, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, 
Previous Post Next Post